हनुमानगढ़। टाउन के जनशक्ति भवन में अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी की विस्तारित बैठक जिलाध्यक्ष भादरा विधायक कामरेड़ बलवान पूनियां की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पृयवेक्षक के तौर पर जिला प्रभारी किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष पूर्व विधायक कामरेड़ पेमाराम, राज्य उपाध्यक्ष कामरेड़ मंगल सिंह, राज्य कोषाध्यक्ष गुरूचरण सिंह मोड़ मौजूद थे। बैठक में विचार रखते हुए प्रदेशाध्यक्ष कामरेड़ पेमाराम ने कहा कि प्रदेश के किसानों पर जब जब समस्या आई है, तब तब किसान सभा किसानों के साथ खड़ी मिली है आज वक्त है हम गांव गांव में जाकर किसान सभा को मजबू किया जाए। किसानसभा जिलाध्यक्ष बलवान पूनियां ने किसान की सम्पूर्ण कर्जमाफी व स्वामीनाथन आयोग कि रिपोर्ट लागू करने, किसानों की भूमि निलामी पर रोक लगाने व हनुमानगढ़ जिले में हो रही सिचांई पानी की चोरी पर रोक लगाने व किसानों के खेत खेत तक हक का पानी पहुचे इसको लेकर किसान सभा जिलेभर में संघर्ष करेगी।किसान नेता सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय किसान सभा सदस्या अभियान चलाकर 15 दिसम्बर तक जिले में एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य बना है। किसान सभा जिला उपाध्यक्ष, जिलापरिषद सदस्य मंगेज चौधरी ने कहा क गांव गांव में जाकर के किसान सभा की सदस्या अभियान को मजबूत करेगे व फसल बीमा क्लेम को लेकर जिले में संघर्ष करेगे। आज की विस्तारीत बैठक में जिला संयुक्त सचिव रोहिताश सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष गोपाल बिश्नोई, छोटूराम गोदारा, कुलदीप भाम्भू, जिला कमेटी सदस्य बसंत बेनीवाल, दीपचंद यादव, विजय पचार, सुरेश स्वामी, ओम स्वामी, मोहन, जसविन्द्र सिंह धारीवाल, शिवभगवान बिश्नोई, बहादुर सिंह चौहान, भूप सिंह धारीवाल, विरासिंह, पृथ्वीराज मोहनलाल, हाकम खां, विनोद, सुनिल महला, लालचंद महला, प्रीतम सहारण, दीपक कुलड़ीया, जसवीर महला व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
अखिल भारतीय किसान सभा ने 15 दिसम्बर तक जिले में एक लाख सदस्य बनाने का रखा लक्ष्य : सुरेन्द्र शर्मा