जयपुर. पूरी दुनिया में कोरोना पैर पसार चुका है। भारत में लॉकडाउन है। बाजार-यातायात सब बंद है। हर तरफ सिर्फ सन्नाटा है। यह हम सभी के लिए मुश्किल समय है, लेकिन ऐसे वक्त में भी कुछ लोग अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी सेवाएं निर्बाध रूप से दे रहे हैं। ऐसे में ‘भोर का प्रहरी’ आपका अपना समाचार पत्र वितरक आपको निर्बाध रूप से सूचनाएं देने के लिए हर जतन कर रहा है... इस जज्बे को सलाम। इन भोर के प्रहरियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका उत्साह बनाए रखना हम सबका कर्तव्य भी है और दायित्व भी। लॉकडाउन में हम सूचना व संचार माध्यमों का सबसे अधिक उपयोग कर रहे हैं। लेकिन इनकी सत्यतता के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में समाचार पत्र ही हैं जो आप तक हर जरूरी खबर पुख्ता जानकारी के साथ देंगे।
योद्धा की तरह काम कर रहे समाचार पत्र वितरक
विद्याधरनगर के समाचार पत्र वितरक कन्हैया लाल यादव काे सम्मानीय पाठक संतोष विजय, डॉ. दिनेश शाह, एसपी अग्रवाल, राकेश जाखड़, सुनील बंसल ने सेनिटाइजर भेंटकर व माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान राजेश आर्य, अमित गुप्ता, अशोक जखलिया, अनिल वर्मा, सुरेंद्र मुरली शाह, सुभाष गोयल आदि थे।
अखबार से कोरोना नहीं होता : डाॅक्टर्स, मुख्यमंत्री, मंत्री, पुलिस अधिकारी यहां तक बड़े-बड़े वैज्ञानिकों का दावा है कि अखबार से वायरस फैलने की आशंका निराधार है।
ऑनलाइन भी दे सकते हैं बिल : पाठक वर्ग उसके जज्बे को सलाम करते हुऐ हम उसे निर्बाध सेवा जारी रखने हेतु उसे अपने मासिक बिल का भुगतान आॅनलाइन या नगद रूप में करें।